कलक्टर जी ने पूर्व माध्यमिक विद्द्यालय परिसर के आगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

 


बस्ती 25 जुलाई 2023 
., जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं विद्यालय परिसर में संचालित आगनबाड़ी केन्द्र समसपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालय का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चे से किताब पढाया गया, जिस पर कुछ बच्चें संतोषजनक ढंग से  नही पढ पाये। इस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होने आगनबाड़ी केन्द्र में दो महिलाओं का गोदभराई तथा एक बच्चें का अन्नप्राशन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता, भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिया। उन्होने खण्ड शिक्ष अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों को डिजिटल माध्यम से पढाया जाय। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों को चाकलेट, बिस्किट वितरित किया गया।
       निरीक्षण के दौरान एक बालिका के पैर में घाव होने पर देखते ही जिलाधिकारी द्वारा तुरन्त आशा को बुलाया और कहा कि इसको सीएचसी पर जाकर आवश्यक उपचार कराया जाय तथा इसका विशेष ध्यान दिया जाय। निरीक्षण के दौरान डीपीओ सावित्री देवी, खण्ड शिक्षाधिकारी विनोद त्रिपाठी, डिस्ट्रिक्ट क्वाडीनेटर सुनील कुमार, ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form