भारत में अलग भारत-महा दुस्साहस!!! पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशियों के घर के सामने पत्नी को विधवा और बच्चों की हत्या का पोस्टर


राजनिति में कितनी गिरावट आई है उसीका नमूना पश्चिम बंगाल की कुख्यात मुख्यमंत्री ममता के राज में भाजपा प्रत्याशी (पंचायत चुनाव में)के घर के बाहर इस तरह का पोस्टर टँगा है। इसे अवश्य पढ़ें।


अभी जो फोटो मैं आपलोगों को दिखा रहा हूं उसे देखकर आप सब कांप जाओगे , हैरान रह जाओगे कि क्या राजनीति में ऐसा भी धमकी दिया जाता है ? पश्चिम बंगाल के " बनगां " इलाके के एक पंचायत इलाके में बीजेपी उम्मीदवार के घर के सामने किसी ने सफेद कपड़े , सफेद फूलों की माला , बम रख दिया है ,, सफेद कपड़ा मतलब विधवा की ही प्रतीक माना जाता है , यानी उस बीजेपी उम्मीदवार को जान से मारकर उसकी बीवी को विधवा बना दिया जाएगा । किसने रखा है , ये तो नहीं कहा जा सकता है , लेकिन वामपंथी नेता " मोहम्मद सलीम" को कहना है कि ये काम तृणमूल कांग्रेस दल का ही है , लेकिन मोहम्मद सलीम शायद ये भुल गये है कि ये सफेद कपड़े और सफेद फुलों की माला वाला धमकी की संस्कृति उनलोगों की जमानें की ही आमदनी है , यानी कि वामपंथी जमाने भी विरोधी लोगोंको डराने के लिए बीवी को विधवा बना देने वाला धमकी दिया जाता था । पुरा बनगां इलाका डर के मारे थर थर कांप रहा है । ( Picture source Google)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form