बस्ती,लख़नऊ,1 जुलाई उत्तरप्रदेश
संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास श्री पहलाद बरनवाल के विज्ञप्ति के अनुसार बस्ती जनपद के परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास श्री कमलेश कुमार सोनी का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण बुलंदशहर जनपद के लिए उपायुक्त श्रम रोजगार के पद पर कर दिया गया है ,आदेश बिना प्रतिष्ठानी के प्रतीक्षा के लिए तुरंत लागू माना जाएगा । इसी क्रम में श्री राम दुलार उपायुक्त स्वरोजगार का स्थानांतरण भी औरैया जनपद के लिए उपायुक्त श्रम एवं रोजगार के पद पर कर दिया गया है ।यह भी बिना प्रतिस्थानी के ही तुरंत मुक्त करने का आदेश है
निर्मल कुमार द्विवेदी परियोजना निदेशक ग्राम विकास अधिकारी एटा को बस्ती जनपद के लिए तत्काल प्रभाव से जिला विकास अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करने के लिए कहा गया है ।श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव जिला विकास अधिकारी बस्ती को तत्काल प्रभाव से जिला विकास अधिकारी हमीरपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है आदेश में कहा गया है कि बिना प्रतिष्ठानी के प्रतीक्षा किए नवीन स्थान पर तैनाती तुरंत योगदान करें ।इसी क्रम में राजेश कुमार झा उपायुक्त श्रम रोजगार उन्नाव को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करते हुए परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण के पद पर नियुक्त किया गया है। ये सारे प्रस्ताव तत्काल प्रभाव से लागू मारे जाएंगे।