गोरखपर,3 जून,उत्तरप्रदेश
गोरखपुर के शाहपुर इलाके में राहुल नगर बिछिया में सिलेंडर में लगी आग और उसके धमाके से महिला झुलसी जो दरोगा की बेटी थी और उसकी पड़ोसन की इलाज में म्रत्यु हो गई
गत दिनों दोपहर में दरोगा की बेटी प्रिया सिंह रात करीब 10:00 बजे पड़ोसी महिला उर्मिला देवी ने दम तोड़ दिया प्रिया सिंह को उनके चाचा श्री प्रकाश सिंह और उर्मिला यादव के बेटे पुष्कर यादव ने रविवार को राजघाट राप्तीनगर के किनारे मुखाग्नि मुखाग्नि थी
उस हादसे में उर्मिला देवी का इलाज चल रहा ।बताते हैं कि उर्मिला देवी के पति पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर है ।उनकी तैनाती लखनऊ में है यहां पर पत्नी मीरा सिंह बेटी प्रिया और नथनी वैष्णवी और उनका 22 साल का बेटा रहते थे।
दोपहर 2:00 बजे करीब प्रिया सिंह स्कूल से आई और घर में गए हैं जबकि उस वक्त बेटी प्रिया पड़ोसन के यहां खेल रहे थे अंदर जाने पर प्रिया सिंह ने कुछ बनाने के लिए गए सिलेंडर ऑन किया जो लिख कर रहा था तत्काल आग लग गई ।आग लगते ही प्रिया जोर जोर से चिल्लाने लगी आवाज सुनकर पड़ोसी मदन यादव उनके पत्नी उर्मिला से वहां पहुंचे जहां अचानक सिलिंडर तेज धमाके से फट गया।
धमाका इतना जोरदार कि सिलेंडर के मकान की छत पर तोड़ता हुआ काफी ऊपर चला गया धमाके के बाद मकान की दीवार गिर गई। इस आग में तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में तीनों को लखनऊ रेफर कर दिया ।शनिवार की दोपहर प्रिया सिंह और रात करीब 10:00 बजे उर्मिला ने दम तोड़ दिया।