मोहर्रम पर सौहार्द्र की हत्या का कुप्रयास! ध्वज पर चाँद सितारा, राष्ट्रद्रोह की गन्ध!! !

 मुजफ्फरपुर


बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। बरियारपुर ओपी क्षेत्र के असामाजिक तत्वों की करतूत उजागर होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस स्टेशन  हरकत में आ गई है।

 बताते हैं कि वहां झंडे के साथ दुर्व्यवहार किया गया झंडे को पुलिस ने जपप्त कर लिया। मोहर्रम से पहले सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस काफी सक्रिय  हो गई हे। चौंकाने वाला तथ्य है कि मुजफ्फरपुर  बरिहार पंचायत में वार्ड संख्या 4 में सड़क के किनारे घर पर झंडा लगाया गया किसी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।वायरल होते ही मामला आसमान पर चला गया वीडियो में साफ दिख रहा है कि तिरंगे में अशोक चक्र की जगह पर चांद तारे को लगा दिया गया है ।

सोशल मीडिया पर डालकर लोग इसका विरोध कर रहे हैं यह तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल होने से इसकी सूचना बरियारपुर पुलिस दी गई है जानकारी मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में जाकर झंडे को कब्जे में लिया है फिलहाल  माहोल सामान्य बना दिया गया हे।  इस मामले में थाना और पुलिस चौकी की कार्रवाई की रही है।

 आज मोहर्रम होने के नाते और इस बात को भी ध्यान में रख रही है कि कहीं इस तरह से दूसरी घटना की पुनरावृत्ति ना हो ।वैसे भी बिहार में मुसलमानों को अधिक देने के आरोप में सुशासन बाबू की भूमिका संदिग्ध रही है। उसी का परिणाम है जो मुजफ्फरपुर से स्थान पर इस तरह से असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज में चांद सितारा दिखाकर के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है ।ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करना जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form