छात्रा को बुर्का पहनाकर अपहरण ,रेप फिर बुर्का पहनाकर स्कुल ,बलात्कारी पुलिस के हवाले,थाने में हंगामाँ

कानपुर,18 जुलाई,उत्तरप्रदेश


 कानपुर की एक घटना सामने आई है, रेस्टोरेंट्रे में रेप करने के बाद स्कूल छोड़ने पहुंचा एक युवक 14 साल की बालिका को रेप के बाद बुर्का पहना कर स्कुल पहुचाने पहचा। उसको स्कूल छोड़ने पहुंचा जहां शक के दायरे में वहां से मैनेजमेंट और अध्यापकों ने पकड़ लिया और पकड़ने के बाद उसको पुलिस को सौंप दिया ।स्कूल से पूरे मामले की जानकारी मिलने पर छात्रा के घर वालों ने पहले स्कूल फिर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रेप किया है।

14 साल की छात्रा जीआईसी चुन्नी गंज में पढ़ती है ,सोमवार जैद नाम के एक मुसलमान ने स्कूल पहुंचने से पहले छात्रा को अगवा कर लिया और फिर लड़की को बुर्का पहना है जिससे कोई पहचान ना सके यह बुर्का छात्रा की सहेली का था इसके बाद यह बेटी को विकास नगर के एक रेस्टोरेंट में ले गया जहां उसके साथ उसने रेप किया। दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने पर वह बेटी को वापस छोड़ने पहुंचा उसका भेद खुला और उसकी गिरफ्तारी हो गई ।

इस घटना को चलते हिन्दू संगठनो के पदाधिकारी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की इस तरह के मामले में उसके परिवार के लोग रहते हैं ।उनके लोगों ने एसीपी कमल खान ने समझा-बुझाकर शांत किया इसकी जांच के बाद खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लव जिहाद से जोड़कर

देखा जाय। इस मामले में पूरे परिवार के लोगों को शामिल करने की बात बताई जा रही है ।बलात्कारी का बाप भी बलात्कारी था, वः दोस्तों के साथ सुनसान जगह ले गया मारा पीटा और 7 लोग मिलकर गैंग रेप किया

मामला कानपूर इलाके का है इस तरह से इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं और यह समस्या आम होगयी है बल्कि समस्याएं बढ़ती जा रही हैं ।इसमें बिना परिवार के साथ संभव नहीं हो सकती। इसलिए इस तरह की घटनाओं में परिवार की मानसिक जांच में शामिल होने की जांच कराई जानी चाहिए।म

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form