राजकीय वाहन चालक महासंघ अपनी शक्ति का 10 अगस्त को ऐहसास दिल्ली में करायेगा केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन बहाली की माग







दिल्ली के महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे राजकीय वाहन चालक
पेंशन बहाली के लिये बैठक में बनी रणनीति
बस्ती। 
रविवार को राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक अध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्र की  अध्यक्षता में कृषि भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 10 अगस्त को प्रस्तावित नई दिल्ली के महासम्मेलन में हिस्सेदारी पर विचार किया गया। अध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के एक सूत्रीय मांग को लेकर समूचे देश के कर्मचारी, शिक्षक आन्दोलित हैं किन्तु सरकार हमारी आवाज को अनसुनी कर रही है। चेतावनी दिया कि मांगे न मानी गई तो प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर  संघर्ष और तेज किया जायेगा। मानसून सत्र में कर्मचारी, शिक्षक सदन का घेराव कर मांगों के समर्थन में आवाज उठायेंगे।
राजकीय वाहन चालक महासंघ के संरक्षक नरेन्द्र देव मिश्र, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला  प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल, रामभारत यादव, अशफाक अहमद, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, श्यामधर सोनी, पूरन शुक्ल, शैलेन्द्र कुमार आदि ने बैठक को सम्बोधित किया। कहा कि पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है, यदि सांसद, विधायक, मंत्रियों को केवल पांच वर्ष की सेवा पर आजीवन पेंशन मिल रही है तो समूचा जीवन खपा देने वाले कर्मचारियों को पेंशन क्यों नहीं। पेंशन कर्मचारियोें के बुढापे की लाठी है और इसे लेकर रहेेंगे। बैठक में हरिश्चन्द्र चौधरी, जीत बहादुर, जिलाजीत, रामशंकर सिंह, रंगू यादव, विपिन यादव, जुवेर अहमद, चिन्ताहरण, शहजाद अली, रजनीश के साथ ही वाहन चालक महासंघ के अनेक पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form