दम तोड़ रही है विशाल हत्या कांड की जांच
जौनपुर।खेतासराय रेलवे स्टेशन के निकट आउटर सिंग्नल के अन्दर 12 जुलाई की सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया था। प्रकरण की जांच जीआरपी कर रही है। 10 दिन बीत जाने के बाद भी रेलवे पुलिस कोई भी सुराग निकालने में नाकाम रही। हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी की तस्वीर साफ नही हो पाई। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हैं। ज्ञात हो कि 12 जुलाई को स्टेशन से लगभग 200 मीटर दूर आउटर सिंग्नल के अंदर संदिगध परिस्थियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्तिथि को काबू में किया। छानबीन के बाद शव की शिनाख्त विशाल कुमार राजभर (21) पुत्र प्रदीप राजभर निवासी आहिरों परशुरामपुर के रूप में हुई।
मृतक टीडी कालेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। किसी तरह से पुलिस ने भीड़ को शांत कराया। परिजन अज्ञात लोगों पर गोली मारकर हत्या करने और शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। मृतक विशाल के सिर में गहरा जख्म था, जिससे उसके पिता प्रदीप ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कानूनी कार्यवाही की मांग किया। मामला आउटर सिंग्नल होने के कारण जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी रेलवे पुलिस घटना का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।जबकि मृतक के पास से ही उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ था।
इस सम्बंध में जीआरपी थाना प्रभारी भगवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गन शार्ट की पुष्टि नही हुई है। डॉक्टर की ओपिनियन आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। जांच जारी है, मृतक के परिजन पुलिस जांच में सहयोग नही कर रहे है।