खलनायक( ज्योति मौर्य-आलोक मोर्य) कमांडेंट मनीष के बुरे दिन शुरू,सस्पेंड होते ही होंगे सभी सुभिधाओ से वंचित

 प्रयागराज,16 जुलाई,उत्तरप्रदेश


बहुचर्चित ज्योति मौर्या एसडीएम प्रकण  में खलनायक की भूमिका निभा रहे कमांडेंट मनीष दुबे को जल्द ही सस्पेंड कर दिया जाएगा ।ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य की ओर शिकायत के बाद मनीष दुबे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं ।योगी सरकार की और से सकारात्मक निर्देश  मिलते  ही मनीष दुबे सस्पेंड हो जाएंगे ।अगर मनीष दुबे सस्पेंड होते हैं उनको ही अनेक  सुविधाएं छीन ली जाएंगी। 

 इस प्रकार मनीष दुबे कमांडेंट मुख्यालय से बाहर पूर्व अनुमति के नहीं जा सकते ।शहर छोड़ने से पहले अनुमति लेनी होगी। यह देश छोड़ने पहले अनुमति लेनी होगी ।आवास किराया मुक्त था तो निलंबन की अवधि में आवास किराया देना होगा ।वेतन वृद्धि नहीं होगी। कमांडेंट दुबे कोई यात्रा नहीं कर पाएंगे

और  न हीं भेजा जाएगा। रेल यात्रा यात्रा भत्ता योजना  से भी बंचित होंगे ।एसडीएम ज्योति मौर्या के के पति ने मनीष दुबे पर अनेक गंभीर आरोप लगाए हैं ।आलोक के मुताबिक ज्योति मौर्या 2020 के बाद से परस्पर संबंधों में थे। 2022 में उन्होंने एक होटल में दोनों को अवैध संबंधों के साथ देखा था।

 आलोक मोर्या अनुशार  उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति मोर्या को पढ़ाने के लिए कर्ज लिए थे और पीसीएस की तैयारी करवाने के लिए प्रयागराज भेजा था। जहां उन्होंने 2016 में अच्छी तैयारी की।नौकरी लगने के 4 साल तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन 2020 के बाद स्थिति बिगड़ने लगी और ज्योति मौर्या स्व्भाव में परिवर्तन होने लगा।दोनों के जीवन मे खलनायक की भूमिका निभाते निभाते कमाण्डेन्ट मनीष दुबे खुद कमाँनडरी करने लगे।और एक ख़ासे परिवार के जीवन को विषाक्त बना दिया।बताते हे मनीष ने आलोक को गाड़ी से कुचल कर मार डालने की धमकी भी दी थी!

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form