भद्रेश्वरनाथ मन्दिर::श्रृंगार प्रिय:विष्णु शंकर:जलप्रिय: सबके नाथ भरदेश्वर नाथ!!

 बस्ती,उत्तरप्रदेश,10 जुलाई, 


अधिक श्रावण मास के प्रथम सोमवार को  शिव भक्तो ने जमकर जलाभिषेक  किया।प्रशासन की सतर्क दृष्टि व् पुलिसिया सक्रियता ने व्यवस्था को सुचारू रूप से सञ्चालन में सम्यक योगदान किया।बस्ती से दरिडिहा चोराहा त्तक सामान्य आवागमन निषेध  होने के कारण   भक्तो को सकारात्मक ऊर्जा व् सहयोग मिला।

श्रवण मास भगवान शिव शंकर को अधिक प्रिय है, बाताते है पुराणों में सन्निहित है श्रींगार प्रिय: विष्णु:शंकर:जल प्रिय:उसमे भी सावन,भक्त जलाभिषेक कर अपने व् समाज व् देश के सुख समृद्धि की कामना आदि योगी से करते हैँ ,इसीलिए उनका एक   नाम आशुतोष भी है।जो सबका भला करते है और सर्व सामर्थ्य के प्रतीक है।


यहाँ का पौराणिक मन्दिर श्रीमन्त भद्रशेवर् नाथ जहाँ असंख्य लोग अपना यथा सामर्थ्य समर्पण कर ईश्वर की कृपया व् योग क्षेम प्राप्त करते है।बस्ती जनपद के लिए भद्रेश्वर नाथ मन्दिर पवित्र तीर्थ की सदृश है, जहाँ लगभग अहर्निश ॐ नमः शिवाय,जय शिव शंकर सहित नममिमिशन का स्त्रोत्र चलता रहता है।असख्य सनातनियो को यहां से प्रेरणा व् प्राण वायु मिलती है।हजारो भक्तो द्द्वारा समर्पण से ऊर्जा प्राप्त करना बस्ती को और अढोक गोरवान्वित करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form