अद्भुत ,अपूर्व ,प्रणम्य समाचार,विज्ञान वेज्ञानिको( चिकित्सकों) को नमस्कार। इरायल के डॉक्टरों ने एक ऐसा चमत्कार दिखाया है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है। दरअसल, एक बच्चे का एक्सीडेंट हो गया था। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। उसके बचने की उम्मीद कम थी। उसका सिर सिर्फ स्किन से जुड़ा हुआ था मगर डॉक्टरों ने काफी कोशिशों के बाद उसे जोड़ दिया और बच्चे की जान बचा ली।
द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीन का रहने वाले 12 साल के सुलेमान हसन साइकिल से कहीं जा रहा था। उसी वक्त कार से उसका एक्सीडेंट हो गया। कार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर पर तेज चोट ली और सिर खोपड़ी के आधार और रीढ़ की हड्डी से अलग हो गया। सिर सिर्फ त्वचा से ही जुड़ा हुआ था। इस स्थिति को वैज्ञानिक रूप से द्विपक्षीय एटलांटो ओसीसीपिटल संयुक्त अव्यवस्था के रूप में जाना जाता है।
सिर धड़ से अलग होकर सिर्फ त्वचा से जुड़ा हुआ था
दुर्घटना के बाद बच्चे को हवाई जहाज से मेडिकल सेंटर ले जाया गया। जहां उसे इमरजेंसी सर्जरी के लिए भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसका सिर उसकी गर्दन के आधार से लगभग पूरी तरह से अलग हो गया था। बच्चे का इलाज करने वाले आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ओहद इनाव ने द टाइम्स ऑफ इज़राइल को बताया कि सर्जरी में कई घंटे लग गए मगर हमने सही तरीके से ऑपरेशन कर दिया। इसके लिए हमें नई प्लेटें और फिक्सेशन लगानी पड़ी। बच्चे को बचाने के लिए हमने संघर्ष किया और आखिरकार सफलता पा ली। सर्जन का यह भी मानना है कि बच्चे की रिकवरी किसी चमत्कार से कम नहीं थी क्योंकि उसके जीवित रहने की उम्मीज सिर्फ 50 प्रतिशत थी।
साभार सोशल मिडिया