80 शीशी नेपाली कर्णाली सौफी शराब के साथ 2 महिला गिरफ्तार




बहराइच।15 जुलाई,उत्तरप्रदेश


 जिले के थाना रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सीमा पर गस्त के दौरान दो महिलाओं को 80 शीशी नेपाली कर्णाली सौंपी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।यह दोनों महिलाएं नेपाल से शराब लेकर आ रही थी।

 उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि आज वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह मय हमराह पुलिस बल मय एसएसबी बल के साथ देखभाल क्षेत्र व अवैध शराब बेचने व बनाने व तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे स्तम्भ संख्या 651/4 के पास  से अभियुक्ता राजकुमारी पत्नी बृजेश वर्मा सा0 मकनपुर थाना रुपईडीहा, व सुनीता पत्नी रमेश शर्मा सा0 लक्ष्मनपुर सलारपुर थाना रुपईडीहा के कब्जे से 40,  40 शीशी नेपाली कर्णाली सौफी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 218/2023  धारा 60/63 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form