एक ही परिवार से 25 दिन में तीसरी आत्महत्या



 जौनपुर।21 जुलाई,उत्तरप्रदेश

 जिले के  शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सुरिस गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की 25 दिन के भीतर फांसी पर झूलकर मौत  क्षेत्र में खलबली मच गई है और पुलिस के लिए जांच चुनौती बन गई । उक्त गांव में बुधवार की देर शाम को घर के  कमरे में कक्षा सात की छात्रा 13 वर्षीया खुशी बिंद पुत्री तीरथ बिंद घर में अकेली थी जबकि उसके परिवार के लोग   खेती करने के लिए गये थे । जब परिवार के लोग वापस लौटे और   छत के पंखे से फांसी पर लटकती खुशी की लाष मिली।  यह देख परिजनों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
 यह खबर सुनते ही परिवार व क्षेत्र में खलबली मच गई। परिजनों ने मौत की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने  शव को फांसी के फंदे से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज्ञात हो कि  इससे पहले खुशी के चाचा मनोज पुत्र रामनाथ की भी मौत 25 जून को फांसी के फंदे से ही हुई थी। इनका दाह संस्कार तेरहवीं भी बीता नहीं था कि परिवार की   सुमन पुत्री शतीष ने भी  9 जूलाई को कमरे के अन्दर फांसी के फंदे से लटकर मौत मौत को गले लगा लिया था। 
  अब पुलिस के लिए एक ही परिवार में 25  दिन के अन्दर 3 मौत हो जाने से जांच  पड़ताल की उनके गले की हड्डी बन गयी । इस लगातार आत्महत्या के पीछे वजह तलाषना पुलिस के लिए सिरदर्द तो आम लोगों में चर्चा का विषय बना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form