विपक्ष की एका बैठक,,2024 में हमे नरेंद्र मोदी की विदाई करनी है.. लालू,हमे सत्ता की कामना नही,मोदी हटाओ यही लक्ष्य, खरगे


बंगलोर,18 जुलाई

बैंगलोर विपक्ष की एक के लिए बुलाई गई संयुक्त बैठक में कांग्रस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा मेरा काम सत्ता प्राप्त करना नहीं है ।प्रधानमंत्री बनना भी नहीं है ।26 दलो की आज बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री पद में भी नहीं ,संविधान की रक्षा करना है ।


उन्होंने स्वीकार किया कि परस्पर मतभेद है ।लोकतंत्र की रक्षा के लिए सबके अंदर सम्यता  कि बात है ।303 सीटें भाजपा को अपने दम पर नहीं लेने देंगे ।विपक्ष की 11 राज्यों में सरकार है और भाजपा अपने बल पर 303 सीट जीत रही है। आज भाजपा के लोग समझौते के लिए दूसरे राज्यों में दौड़ लगा रहे हैं 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेता एकजुट हैं।

 राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार और कुछ नेता भी मंगलवार को इस बैठक में शामिल नहीं हो सके लालू प्रसाद यादव ने कहा मोदी की बिदाई  करनी है ।बिना नरेंद्र मोदी के विदाई के हमारा काम संभव नहीं होगा। इसलिए अपना स्वार्थ छोड़कर हमको आगे आना होगा छोटे-छोटे दलों को गिनने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि नरेंद्र मोदी हम पर भारी पड़ रहे हैं ।न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करना उस पर अमल करना हमारी आवश्यकता है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form