उ प्र शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का प्रदेश व्यापी धरना,ज्ञापन।समस्याओं का समाधान करे सरकार,अन्यथा आनंदोलन !0!!


,सिद्दार्थनगर,बस्ती,24 जुलाई


उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आज संपूर्ण प्रदेश में जिला विद्यालय निरीक्षकों के कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर के एकजुटता प्रदर्शित करते हुए धरना दिया। धरने में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार शर्मा और शासन के बीच में गत दिनों हुई बैठक के संबंध में शासनादेश ने जारी किए जाने पर सभी नेताओं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त किया ।इसमें 9 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिया गया जिला ।

सिद्धार्थनगर में श्री विजय कुमार द्विवेदी अध्यक्ष राज्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष धरना तत्पश्चात ज्ञापन में कहा गया है कि भारत आधारित क्षेत्र कर्मचारियों की नियुक्ति शिक्षक पद पर प्रोन्नति की जाए राजकीय कर्मचारियों की भाँति 300दिन की उपार्जित अवकाश का 300 दिन चिकित्सा सुविधा की मांग प्रबंध समिति में कर्मियों की मांग की गई है ।


ज्ञातव्य है 300 दिन की मांग सम्पूर्ण सेवाकाल के सापेक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं सोसाइटी डिप्लोमा किया गया था उसको शिथिल किया जाए। हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों में इंटरमीडिएट विद्यालयों के सहायक लिपिक सहायक के का लाभ नहीं दिया जा रहा है उस आदेश उस तरफ से उनको एक शासनादेश 1-4-2005 के पश्चात नियुक्त कर्मियों की पुरानी पेंशन योजना को लागू की जाए। सभी संगठनों से मांग किया है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहायक लिपिक सहायक पद पर तथा सहायक लिपिक सहायक प्रधान लिपिक की प्रोन्नति भी की जाए और 22b का लाभ एक वेतन वृद्धि हुई यह जाने की अपेक्षा की गई है।

प्रदेश के लंबे समय से तमाम माध्यमिक विद्यालय में लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हो रही है इससे काम प्रभावित हो रहा है अतः हर हाल में सुचारू संचालन के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग भी संगठनों ने की है । इस अवसर पर श्री विजय कुमार द्विवेदी के अतिरिक्त और इंद्र कुमार पांडे, रामनिवास ,जय प्रकाश मिश्रा, लालचंद यादव, अजय पांडे, संजय पांडे, सुनील दुबे ,बलवंत सिंह ,सुरेंद्र मणी त्रिपाठी, अनूप चौबे, प्रदीप कुमार पांडे ,लालचंद यादव, राधेश्याम चौधरी ,अशोक मिश्रा, सरताज अहमद अंसारी सहित सैकड़ों लोगों ने सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देकर के अपनी मांगों के समर्थन में पुरजोर नारी व समर्थन की बात कही।

इसी क्रम में बस्ती शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद दुबे के नेतृत्व में भी जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जगदीश प्रसाद शुक्ला को धरने के बाद एक ज्ञापन दिया गया ।ज्ञापन में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए


मांगे थी ,उसको पूरा करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रदेश स्तर पर लिखे जाने के लिए अनुरोध भी किया गया।

दुर्गा प्रसाद दुबे ने कहा कि हमारी मांगों का यह भी प्राथमिक आंदोलन है ,यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी था इसके लिए आगे कुछ भी करने के लिए बाध्य होंगे इस अवसर पर प्रशांत कुमार पांडे ,कृष चंद्र पाठक ,अंबिका प्रताप ,कृष्ण कांत श्रीवास्तव ,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ,अनिल कुमार कनौजिया, वैभव उपाध्याय ,श्याम शंकर शुक्ला सहित अनेक लोगों ने अपनी उपस्थिति से सहभगिता जताई।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form