चन्द्रशेखर रावण पर सहारनपुर के पास जान लेवा हमला,बाल बाल बचे!

बस्ती/सहारनपुर 28 जून उत्तरप्रदेश


!अपनी गतिविधियों के नाते चर्चा में रहने वाले चंद्रशेखर उर्फ रावण पर सहारनपुर में हत्या की नियत से गोली मारी गई। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पर सहारनपुर के देवबंद के आसपास हमला किया गया ।

उन पर फायरिंग कर दी गई फायरिंग में बाल-बाल बच गए ।भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है देवबंद में अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी के अध्यक्ष पर गोली चला दी गोली निकल गई।गाड़ी का नम्बर हरियाणा का प्रतीत होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form