योजना समिति के सदस्य जगदीप श्रीवास्तव का नगर पालिका में हुआ स्वागत


बस्ती। 28 जून उत्तरप्रदेश

बुधवार को योजना समिति के नव निर्वाचित सदस्य जगदीप श्रीवास्तव का नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा और सभासदों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से जगदीप श्रीवास्तव अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करेंगे जिससे योजना समिति का सार्थक प्रतिनिधित्व हो।
ज्ञात रहे कि जगदीप श्रीवास्तव भारी मतों से विजयी हुये और कई वर्षो से इस पद पर बने हुये हैं। जगदीप का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सभासद अमरावती देवी, राजन कुमार, रोली, इन्द्रावती देवी, विद्यावती देवी, ममता, रविन्द्र कुमार, मो. इद्रीस, मो. अयूब, दिनेश गुप्ता, निर्मला देवी, प्रतिनिधि सुभाष श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, निर्मला, पंकज कुमार चौधरी, वैजयन्ती सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सर्वेश यादव, कृष्ण कुमार, रूकसैया खातून, गौतम यादव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ शाहजहां के साथ ही राम सनेही यादव, सर्वेश यादव, मो. अयूब के साथ ही नगर पालिका के वेद प्रकाश पाण्डेय, अश्विनी श्रीवास्तव, श्याम बाबू के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form