सावन की कावरिया यात्रा की कलक्टर ,कप्तान ने की समीक्षा

 बस्ती 21,उत्तरप्रदेश




जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने संयुक्त रूप से श्रावण मास कावड़ यात्रा के दृष्टिगत भदेश्वरनाथ धाम परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर में जालीनुमा बैरीकेडिंग करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी एवं एएमए को दिया तथा साफ-सफाई के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया।

उन्होने यह भी निर्देश दिया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चैनलाइज तथा जिगजैक बैरीकेडिंग किया जाय तथा श्रधालुओं के आने-जाने का रास्ता अलग-अलग हो। ग्राम वासियो को भीड़ से किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए गॉव के बाहर से रास्ता का भी निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र, एसडीएम सदर विनोद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी पुलिस आलोक प्रसाद, डीपीआरओ संजय शर्मा, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form