भारत के टीके से दुनिया की बची जान।दुनियां का सामरिक,आर्थिक सन्तुलन बिना भारत के असम्भव,भारत की बड़ी भूमिका ::कमला हेरिश

बस्ती,24जून उत्तरप्रदेश

फोटो साभार सोशल मिडिया


 भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में वाशिंगटन डीसी के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित स्टेट लंच में शामिल हुए रिपब्लिकन पार्टी के मंत्री उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया को कोविड-19 का टीका नहीं दिया होता ,शायद बड़ा संकट मानवता खड़ा हो जाता। हेरिस ने आर्टेमिस समझौते में शामिल होने का निर्णय लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। पीएम ने 22 जून को ही इसकी घोषणा की थी ।

कमला हैरिस ने कहा कि भारत का शिक्षण प्रक्षिण बेमिशाल है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना रोकने में जो वेश्विक मदद की है व्रह स्तुत्य है।उन्होंने नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया ।उन्होंने कहा विदेश मंत्री के रूप में में दुनिया भर में यात्रा कर ऋ हूँ तो मैंने भारत के प्रभाव को देखा है ।दक्षिण पूर्व एशिया में भारत में निर्मित टीकोंको अफ्रीका महाद्वीप में भारत के तत्कालीन सारी और सुरक्षा की गारंटी दिया था।अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत अमेरिका दैनिक जीवन का हिस्सा है, परस्पर तादात्म्य ही हमारी जीवन शैली है।

हमसे के साथ झुंपा लहरी के उपन्यासों का आनंद लेते हैं ,उनकी कॉमेडी का आनन्द लेते है ।भारत के दर्शन और शास्त्रों ने हमारा दिल जीत लिया है। हम खुद को और अधिक बनाए रखने में योग के लिए फिट पाते हैं ,भारत की देन है ।भारत विश्व शक्ति की और अग्रसर है, हम बधाई देते हैं। हमारे लोग अवसर की गहराइयों में विश्वास करते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं और क्या करते हैं कहां से आते हैं हम अपने लिए कुछ और बना सकते हैं ।

विदेशों से मिले तो से उपहार हम रखते हैं और पीएम मोदी गिफ्ट के रूप में बाट देते है ,यही वसुधैव कुटुम्बकम् ही असली भारत हे।उन्हें कहा अमेरिका भारत को वेश्विक महाशक्ति बनते देखना चाहता है।

दुनियां का सामाजिक,आर्थिक सैन्य,सामरिक सन्तुलन विश्व बाजार पर कब्जा भारत के महाशक्ति बने बिना कल्पना भी नहीं की जासकती।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form