दबंगो ने दो नाबालिग बेटियों की की पिटाई,पिता पुलिस की शरण में मांग रहा न्याय !

 दबंगों ने दो नाबालिग बेटियों को मारा पीटा

पिता ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार, गिरफ्तारी की मांग


बस्ती । 23 जून,उत्तपरदेश
रगंज थाना क्षेत्र के देईपार बुर्जुग निवासी अर्जुन उर्फ झिनकन उपाध्याय ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुये उनकी नाबालिग दो बेटियों को गंभीर रूप से मारने-पीटने, भद्दी-भद्दी गालियां देने के मामले में दोषियो गिरफ्तार कर अपने बेटियों और परिवार के सुरक्षा की गुहार लगाया ।
एसपी को दिये पत्र में अर्जुन उर्फ झिनकन उपाध्याय ने कहा है कि गत 13 जून की शाम लगभग 6.30 बजे गांव के ही विशाल पुत्र अनिल जोरिया उनके घर पर आकर बोले गोबर चाहिए, घर पर उनकी केवल दो नाबालिंग बेटियां ही थी, बेटियों ने कहा कि गोबर नहीं है तो इतने में विशाल पुत्र अनिल जोरिया और पड़री निवासी राजू पुत्र अज्ञात थाना गौर जो वर्तमान समय में देईपार बुजुर्ग में ही रहते हैं एवं रवि पुत्र नरेश, अनिल तथा गब्बर पुत्र नरेश एक राय होकर उनके घर में घुसकर नाबालिग बेटियों को चाकू दिखाकर गलत काम करना चाहा तो बेटियों ने गोहार लगा दिया।  इसके बावजूद उक्त लोग एक नियत होकर लाठी डण्डा लेकर उनके  घर पर आये और उनकी बेटियों को  मारने पीटने के साथ ही भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे। अभियुक्तगण विशाल व रबी ने गलत नियत से उनकी  दोनों लड़कियों का कपड़ा भी फाड दिया।  उपरोक्त लोगों के मारने से उनकी बड़ी बेटी के सिर में बहुत चोटें आई जिससे वह बेहोश हो गयी तथा छोटी बेटी के सिर में काफी चोटें आयीं। वाल्टरगंज  थाने की पुलिस ने प्रार्थना पत्र के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर लिखवाया और बोले बड़े साहब बोले है नाबालिग को ये सब छेडछाड नहीं लिखा जायेगा जो लिखवा रहा हूँ यही लिखिये अच्छा मुकदमा बनवा दूंगा। पुलिस ने भादवि की धारा 323, 504, 506, 452 के तहत मुकदमा तो पंजीकृत तो कर लिया किन्तु अभी तक अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उनकी दोनों बेटियों में से बड़ी बेटी के सिर में गंभीर चोटें आयी है। उसे जिला अस्पताल बस्ती के बाद कैली रेफर कर दिया, बाद में  मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज हुआ किन्तु अभी भी रह-रह कर वह बेहोश हो जाती है।
अर्जुन उर्फ झिनकन उपाध्याय ने मांग किया कि दोषियों को गिरफ्तार कर उनके नाबालिग बेटियों और उनकी सुरक्षा की जाय। उन्हें आशंका है कि अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई न हुई तो वे किसी और घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form