रोड रोलर से दबकर युवक की मौत

 

जौनपुर।29 जून उत्तरप्रदेश

 जिले के  बक्शा थाना क्षेत्र के गोरियापुर गांव के मई मोड़ के पास   रोलर पर बैठे युवक के सड़क पर गिर जाने से उसी रोलर से दबकर मौत हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव निवासी जितेन्द्र गौतम व प्रमोद गौतम  दोनों पीडब्ल्यूडी विभाग का रोलर चलाने का कार्य करतें थे। शाम को सड़क निर्माण कार्य से लौटते समय घटनास्थल के समीप सरकारी शराब की दुकान के समीप रोलर लेकर रुके थे। रोलर जितेन्द्र चला रहा था जबकि बगल बैटरी के बोनट पर प्रमोद बैठा था।
 अचानक प्रमोद असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया जिससे चल रहा रोलर से दब गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक के घर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी ली।.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form