समाजवादी नेता मो इलियास का असामयिक निधन,क्षेत्र में शोक

 बस्ती,26 जून उत्तरप्रदेश


बस्ती समाजवादी पार्टी के नेताओं में एक अप्रतिम स्थान रखने वाले मोहम्मद इलियास कुदरा निवासी कर्मठ और एसएससी नेता का आज असामयिक निधन हो गया श्री इलियास अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं मिलनसार पार्टी और पार्टी से दूर रहते हुए सभी पार्टियों से अच्छा संबंध बनाए रखने वाले इलियास के जाने से खुदरा क्षेत्र में शोक व्याप्त हे ।

गायघाट नगर परिषद पिंटू तिवारी ने कहा है समाजवादी पार्टी में थे फिर भी सभी पार्टियों से उनका स्थान था ।उनका व्यवहार समाजवादी पार्टी से ऊपर था ।सभी पार्टियों से मिलकर काम करना ,मिलनसार स्वभाव के नाते वह सबके हृदय में अपनी पैठ बना लिए थे। क्षेत्र के लोग और परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form