कर्नाटक कांग्रेस का मुस्लिम प्रेम,गोभक्तो को चार लात मार क्रर जेल में डाल दो !

 बस्ती/कर्नाटक27  जून,उत्तरप्रदेश


बकरीद के पहले कर्नाटक के मंत्री प्रियंका करगे जो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष करगे के सुपुत्र हैं उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से बजरंग दल और गौ रक्षकों को चुनौती देते हुए कहा है कि इनको चार लात मर करके   जेल में बंद करो । ऐसे लोगों को पीटकर जेल के अंदर डाल दो । इसी बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक के सूचना एवम्  उद्योग मंत्री प्रियांकखरगे  ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह गोरक्षा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें ।

बकरीद के त्यौहार विश्व स्तर पर मुस्लिम समुदाय मनाता है वही रिश्तेदारों के बीच कुर्बानी मांस का वितरण  भी हो ता है। सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है इस को ध्यान में रखकर के कांग्रेस ने मुसलमानों को संतुष्ट करने के लिए कार्य किया है। इसको कहते हैं अल्पसंख्यक समुदाय का पक्ष लेना और बहुसंख्यक समुदाय के वोट लेकर उनके साथ दोगली नीति अपनाना ।

पूरे देश का असली हिंदू इन्हीं हरकतों को देखकर समझ जाए सुधर जाए तो बढ़िया है वरना इन लालची और स्वार्थी हिंदुओं के पीछे सच्चे धार्मिक हिंदुओं को भी देखना पड़ेगा ।यह बयान उस समय आया है जब निकट भविष्य में 29 तारीख को विश्व स्तर पर बकरीद का कार्यक्रम आयोजित होगा ।

  कांग्रेस का मुस्लिम तुष्टिकरण का एजेंडा स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर आज तक है, इसीलिए मनमोहन सिंह ने भी कहा था इस देश के संसाधनों पर हिंदुओं का नहीं पहला अधिकार मुसलमानों का है ।इसलिए हिंदू समुदाय को सतर्क और सजग रह करके कर्नाटक में हिंदू और गौ सेवा के लिए सतर्क काम करना चाहिए अन्यथा केंद्र सरकार को इस पर हस्तक्षेप लेना चाहिए या फिर इस तरह के खुलेआम हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ क्यों किया जाता है।

उक्त वक्तव्य भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेन्द्र नाथ तिवारी ने जरी कर केंद्र सरकार से कर्नाटक में हस्तक्षेप की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form