अब सरकारी बैठको में नहीं यूज होगा सिंगल यूज प्लास्टिक मुख्य सचिव का आदेश

बस्ती/लख़नऊ25 जून उत्तरप्रदेश


 उत्तर प्रदेश की पर्यावरणीय दशा और दिशा सुधारने के लिए यसस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने स्पष्ट आदेश में कहा है कि आज के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया सरकारी कार्यालयों में प्रतिबंध रहेगा ।किसी भी कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक, स्पायरल प्लास्टिक या अन्य प्रकार के जो कम माइक्रोन के प्लास्टिक हैं उनका प्रयोग नहीं हो सकता ।

यहां तक कि कान्फ्रेंस और बैठकों में बोतल के पानी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिंगल यूज़ प्रतिबंधित रहेगा उन्होंने कहा है कि बार-बार के निर्देशों के बावजूद जिला कार्यालय द्वारा आदेशों की अवमानना हो रही है इसके लिए किसी भी प्रकार में अब परिवर्तन नहीं होगा ।


शासन के सभी अधिकारियों / विभागाध्यक्ष को निर्देश देने के बाद भीं प्रयोग को कहा गया है आवश्यकता पड़ने पर कागजो पर प्रिंट दोनों तरफ से कराया जाए ।

प्लास्टिक कवर और स्पाइरल बाइंडिंग का कदापि प्रयोग न किया जाए। समस्त पत्रावली ईमेल के मध्फियम से भेजी जाएंगी ताकि भौतिक पत्रावली भेजना का परिहार हो जाए ।बैठकों में पानी की प्लास्टिक की बोतल परप्रतिबन्द रहेगा।

अगर यह आदेश क्रियान्वित होजाता हे तो उत्तर प्रदेश में पर्यावरण सुधार की दृष्टि से अच्छा कदम होगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form