बस्ती नगर पालिका परिषद हुई बेपानी, सभी वाटर एटियम ध्वस्त

 बस्ती,26 जून ,उत्तरप्रदेश


भारतं सरकार ने जल जीवन मिशन को साकार करने के लिए अरबों रुपए देश को दिया है परंतु उस रुपए का सदुपयोग होने के बजाय है दुरुपयोग भरपूर मात्रा में हो रहा है ।बस्ती नगर पालिका परिषद में 19 वाटर एटीएम लगे हुए हैं जिनका उद्घाटन नगर पालिका परिषद और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर के किया है ।स्थिति यह है कि 19 वाटर एटीएम में से एक भी वाटर एटीएम शुरू से ही काम नहीं कर रहा है ।

लाखों रुपए स्वाहा करने के बाद आखिर नगर पालिका और नगर पालिका प्रशासन क्या सोचता है कि उसकी बात को शासन और जनता को ध्यान में नहीं आए ।नए नगर पालिका परिषद का चेयरमैनसे सभी नागरिको ने सम्यक रूप में विश्वास किया जाता है इस सारे वाटर एटीएम चलाने का प्रयास करेंगे।


 जिस तरह से गत दिनों  हेराफेरी का काम किया गया है वह अपने आप में एक बहुत बड़ा अपराध है ।नई नगरी सरकार का दायित्व है कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन करें और नगर में जहां भी वाटर एटीएम लगे हैं उस वाटर एटीएम को कम से कम पानी से लिंक करें ।इतनी खराब है व्यवस्था है और नहीं सामाजिक संस्थाएं चला रही हैं और आवारा जानवर भी पानी के लिए तरस रहे हैं दूर से आने वाले लोगों के लिए भी पानी का संकट है ।नगरपालिका दिनभर  वाटर सप्लाई नहीं कर सकती ,लेकिन वाटर एटीएम 24 घंटे की आपूर्ति कर सकता था। इसी अपेक्षा से बनाया गया । पर स्थिति बदल गई है कोई जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है पुरानी सरकार और नई सरकार के सारे एटीएम बंद पड़े हैं विश्वास किया जाता है कि जिला प्रशासन क्षेत्र के।। वाटर एटीएम को चालू कराने का प्रयास करें। जिससे दूर दराज से आये नरनारी जल से अपनी प्यास बुझाकर तृप्ति कर सकें

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form