जौनपुर।उत्तरप्रदेश
केराकत कोतवाली अंतर्गत देवकली बाजार के भठ्ठे के समीप बीती रात अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। बताते है कि 50 वर्षीय पंचम यादव पुत्र नरोत्तम यादव बीती रात अपने ससुराल शादी में गये थे। खाना खा कर घर वापस देवकली आ रहा था जैसे ही देवकली बाजार से पहले भठ्ठे के समीप पहुंचा कि केराकत से जौनपुर की तरफ तेजी से जा रही ट्रक की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल के उपचार हेतु सामुदायिक केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया । भीड़ से किसी ने फरार हो रही ट्रक का नंबर लिख लिया।घटना की सूचना मिलते ही परिवार ने कोहराम मच गया परिजनों ने ट्रक के नंबर के साथ अज्ञात के खिलाफ तहरीर थाने में दी पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया।