बस्ती 11 जून उत्तरप्रदेश
मंडल के तीनों जनपदों बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संत कबीर नगर के पात्र बच्चों को विकासखंड परसरामपुर के नवसृजित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया। जनपद बस्ती में राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा संपन्न कराया गया। इस परीक्षा में कुल 172 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 169 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप श्रमायुक्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज उपस्थित रहे।