कावड़ यात्रा में रास्ते के 40 ब्लैक स्पॉट पर विशेष ध्यान रहेगा,कलक्टर ने समुचित सुव्यवस्था का दिया निर्देश

 बस्ती 28जून 2023,उत्तरप्रदेश


 आगामी कावड़ यात्रा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट्स भरे जाने, प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने, चार एंबुलेंस सक्रिय रखने तथा क्रेन की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया है।। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि कावड़ियों के मुख्य पड़ाव स्थलों पर सड़क सुरक्षा संबंधी स्टाल लगाए जाएं, प्रचार प्रसार के लिए बैनर लगाए जाएं तथा हेलमेट न लेकर चलने वाले कांवरियों को हेलमेट सशुल्क उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सीएमओ को भी निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे पर स्थित पीएचसी/सीएचसी 24 घंटे खुला रखें तथा एंबुलेंस सक्रिय रखें।

         उन्होंने कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को निर्देशित किया है कि सभी लिंक रोड का निरीक्षण करने तथा आवश्यक सुरक्षा संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी भी क्षेत्र का भ्रमण करके अपनी रिपोर्ट देंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि कावड़ यात्रा के दौरान नेशनल हाईवे पर कोई भी अनाधिकृत वाहन सड़क पर खड़ा नहीं होगा। टोल प्लाजा के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जाएगी तथा कोई भी लेन बंद नहीं रखा जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि नेशनल हाईवे के किनारे ले बाई तैयार कराएं, जहां पर वाहन खड़े हो। उन्होंने सभी पेट्रोल पंप के टॉयलेट सक्रिय रखने के अलावा मोबाइल टॉयलेट भी स्थापित करने का निर्देश दिया है।
          उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को पकड़ने और उनको अस्थाई गौशाला में रखा जाए। बरसात से पहले सभी नालों की सफाई रखी जाए, सड़क के किनारे अवैध ढाबों, अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने बड़ेवन फ्लाईओवर के नीचे डिवाइडर का निर्माण कराने का निर्देश दिया है ताकि वाहनों को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा के पहले मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा दें। 
        उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में चिन्हित 40 ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया है कि जनपद में हुई सड़क दुर्घटनाओं का विवरण प्रस्तुत करें ताकि उसका विश्लेषण करके सुधारात्मक उपाय किए जा सके। बैठक का संचालन अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी केशवलाल ने किया। इसमें सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद्र, सीएमओ डॉक्टर आर.पी. मिश्रा, आरटीओ रविकांत शुक्ला, सीओ सदर आलोक प्रसाद, टीएसआई कामेश्वर सिंह, प्रियंकमणि त्रिपाठी, मनोज सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, एएमए विकास मिश्रा  तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form