ग्राम तिघरा(दुबौलिया)में157मजदूरों की फर्जी हाजिरी ऑनलाइन लगी



ग्राम पंचायत तिघरा में आनलाइन मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी का सिलसिला जारी

प्रभारी बीडीओं दुबौलिया विनोद कुमार सिंह व सचिव / प्रभारी एडीओं पंचायत शेष राम दिवाकर की मेहरबानी से धड़ल्ले से हो रहा मनरेगा घोटाला

एक बार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अमृत सरोवर का फर्जी आनलाइन मस्टर रोल हो चुका है जीरो

दूसरी बार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अमृत सरोवर पर लग रही फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी


बस्ती,दुबौलिया, उत्तरप्रदेश

 पर 157 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी बना जांच का विषय

प्रथम साइड कम्बल के खेत के बगल तालाब सफाई / खुदाई कार्य एवं दूसरी साइड बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अमृत सरोवर सफाई / खुदाई कार्य का चल रहा मस्टर रोल

दोनों साइडों पर फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगने से ग्राम प्रधान रामचन्दर यादव व सचिव / प्रभारी एडीओं पंचायत शेष राम दिवाकर का काला कारनामा हो रहा सफल

प्रभारी बीडीओं दुबौलिया विनोद कुमार सिंह व सचिव / प्रभारी एडीओं पंचायत शेष राम दिवाकर कुंभकर्णी नींद में मस्तलकपाल मनरेगा दिव्य प्रकाश द्वारा जांच कर फर्जी मस्टर रोल को जांचकर कराया जा चुका है जीरों - ग्रामीण

बस्ती जिले के विकासखण्ड दुबौलिया के अर्न्तगत ग्राम पंचायत तिघरा में मनरेगा घोटाला से जुड़ा मामला ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form