बनकटी ब्लाक के पिपरा सुकाली गांव एवं बाजार की हालत बद से बदतर हो गई है यहां सफाई नाम की कोई चीज नहीं रह गई कहने के लिए तो इस गांव सभा में चार चार सफाई कर्मी तैनात हैं। पर सफाई के नाम पर कस्बे के दुकानदार एक मंदबुद्धि के बालक से दो चार रुपए देकर अपने अपने दुकान के सामने की सफाई करा लेते हैं। कस्बे के दुकानदार प्रमोद शुक्ला जिनकी पूजा सामग्री की दुकान है ,ने बताया कि एक बार दुकान में झाड़ू लगाकर बाहर डस्ट रख दिया था। ऐसे लगभग सभी लोग रखते हैं । जिस के नाते चौकी इंचार्ज मेडिकल कॉलेज ने चालान काट दी थी।
तभी से सभी लोग अपने अपने दुकानों के सामने से सूखा और गीला कचरा मंदबुद्धि के बालक राजकुमार से साफ करा लेते हैं। सफाई कर्मी यहां नहीं दिखते । और न तो रोज आते ही हैं ।एक दो महीने में कभी-कभी 2 सफाई कर्मचारी दिखते हैं। लेकिन वह लोग भी इसी बच्चे को पैसा देकर साफ करवा कर चले जाते हैं। न तो गांव में झाड़ू लग रहा है, और न इस कसबे में झाड़ू लग रहा है । जबकि यह विकसित कस्बा बैंक एटीएम इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज सीमेंट ईट उत्पादन सेंटर आदि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान संचालित है ।इस बाबत जब जिम्मेदारों से जानकारी चाही गई तो एडीओ पंचायत से लेकर सेक्रेटरी तक किसी का भी फोन नहीं उठा।