केरल स्टोरी तथ्य व् कथ्य पर आधारित रियल स्टोरी,

 धर्म परिवर्तन के मुद्दों को लेकर बहुचर्चित प्रांत केरल में केरला स्टोरी एक बहुत ही ज्वलंत और प्रामाणिक कथ्य और तथ्य दिखाता है धर्म परिवर्तन कोई नया मुद्दा नहीं है और कई कहानियों में ही बात को भी दिखाया जाता है ।कभी धर्म में छुपे शोषण के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है कभी जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाते हैं।

बीते वर्षों में प्यार के चलते मजबूर कर धर्म परिवर्तन के सैकड़ों मामले सामने आए हैं ,लव जिहाद जिसका नाम दिया गया है घटना वर्ष 16 से 18 के बीच की है जहां केरल में ऐसी हैरान करने वाली बात सामने आई है जिसमें लड़कियों को किसी न किसी वजह से इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें इस्लामिक स्टेट के हवाले यानी आईएसआईएस के लिए तैयार किया गया ।सुदीप्तो सेन की रियल स्टोरी अपने आप में सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म में दिखाया गया है कि केरल के एक नर्सिंग कॉलेज की लड़कियों को इस्लाम अपनाने के लिए आईएसआईएस संगठन में शामिल होने के लिए किस तरह से उनका ब्रेनवाश किया जाता है ।

द क्रेन स्टोरी की 3 लड़कियों की कहानी जिनकी जिंदगी आईएसआईएस के लिए काम करने वाले कुछ भारतीय मुसलमानों के हाथों पर बाद की जाती है फिल्में लव जिहाद के कोण को भी बुलाया गया है जहां मुस्लिम लड़के दो लड़कियों को इस्लाम अपनाने के लिए अपना परिवार छोड़ने को मजबूर करते हैं इसमें शालिनी और लक्षण धर्म परिवर्तन कर फातिमा बा बन जाती हैं और प्यार के खातिर इतना ब्रेनवाश हो जाता है कि घर परिवार छोड़ने के लिए मजबूर हो जाती है इस्लाम दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है बाकी धर्म किसी प्रकार के नहीं हैं तमाम भ्रांतियां हैं या दिखाया जाता है फिल्म में कई जगहों पर अल्लाह और भगवान के बीच शक्ति की जंग भी दिखाई गई है जब स्वर्गऔर नरक वेलफेयर का लाज देती है तो किरदार शालिनी नीमा गीतांजलि और नादानी भरी प्रतिक्रिया देती है हिंदू धर्म के अलावा कई धर्मों में जीने मरने का कांसेप्ट स्वर्ग नरक पुनर्जन्म है फिल्म में असर कर देने वाले तमाम सीन दिखाए गए हैं पहला सीन जब फातिमा प्रेग्नेंट हो जाती है ।

तब उसका पति उसे जबरदस्ती रेप करता है दूसरी फातिमा को जब एक आई एस आई के ठिकाने पर ले जाया जाता है जहां पहले से ही कई महिलाएं सेक्स स्लेव के रूप में मौजूद हैं फातिमा को भी एक्स एक्स प्रेम के रूप में वहां पर शुद्ध किया जाता है वही योगिता बिहानी एक मोनोब्लॉक है जो अपना ध्यान खींचती है जो बिताने नीमा का किरदार निभाया है पुलिस स्टेशन में केरल में लापता हो रही लड़कियों पर बोलती है वह खुद करने की बात करती है साथ ही सिंगल से जुड़े रियल आंकड़े और फैक्टरी बताती है सत्ता में बैठे लोगों को राजनीति पर सवाल खड़ा करती है पूरी तरह से सामने नहीं आया है फिल्म दिखाया गया है फिल्म के चक्कर में तमाम चीजें और जोड़ी गई हैं और आ गया है जो पैदा करती है अदा शर्मा की अब तक की बेस्ट एक्टिंग देखने को मिली है कलाकारों का प्रदर्शन है एक इंडिपेंडेंस के रूप में नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है जिसमें थोडा बढ़ा चढ़ाकर और गया है उन्होंने फिल्म को समझाने में काफी मेहनत किया है जब धर्म के प्रति जाता है और खाई जाती हैं लगता है कि तमाम चीजें हैं जो चला गया है केरला स्टोरी जीवंत प्रामाणिक और शासित कठोर तत्व पर आधारित फिल्म है वामपंथी सरकारों द्वारा किए गए अत्याचार मुसलमानों और ईसाइयों द्वारा किए गए अत्याचार सनातन परंपरा पर सत्य फिल्म प्रमाणित करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form