पिस्टल सटाकर चालीस हजार की लूट

  

जौनपुर। उत्तरप्रदेश

जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के  क्षेत्रीय अधिकारी को पिस्टल सटाकर 40 हजार रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत है।   भागने से पहले बदमाशों ने पीड़ित को थप्पड़ भी जड़े।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली। आजमगढ़ जनपद के मऊ परासी गांव निवासी आकाश यादव उत्कर्ष फाइनेंस बैंक जलालपुर में क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार सुबह वे सैदपुर गांव में समूह के लोगों के साथ बैठक के लिए आए थे। 
बैठक में समूह के बकाया 40 हजार रुपये की वसूली करने के बाद बीबीपुर गांव जा रहे थे। वहां पर भी समूह से पैसा लेना था। सैदपुर गांव से वो केराकत-कबुलपुर मार्ग पर आए। नेहरूनगर नाले की पुलिया के पास पीछे से एक काले रंग की नई बाइक से नकाबपोश दो बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने आकाश की बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। एक बदमाश ने आकाश यादव की कनपटी पर पिस्टल सटा दिया। दो थप्पड़ मारा और उसके पास से बैग निकाल लिया। पीड़ित के अनुसार, बदमाश मोबाइल भी छीनकर बाइक से भाग निकले। बदमाश गयासपुर गांव की तरफ भागे। गयासपुर के पास आकाश का मोबाइल सड़क पर गिरा मिला। घटना के बाद वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form