बस्ती राजभवन ने भी भाजपा प्रयाशियों का किया समर्थन,की उन्हें जिताने की अपील

बस्ती


 बस्ती के राजा श्रीमंत ऐश्वर्या राज सिंह ने आज राजभवन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती सीमा खरें पत्नी श्री अनूप करें के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया । अपने संबोधन में कहा भारतीय जनता पार्टी आज की आवश्यकता है ।केंद्र सरकार के लिए बस्ती नगर पालिका जीतनाअनावश्यक है ।

इसलिए भाजपा के प्रत्याशी को जिताने की अपील करता हूँ इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री महेश शुक्ल ,जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन तिवारी ,वरिष्ठ नेता श्री राय अंकुरम ,वास्तव ओम प्रकाश चौधरी अनेक अनेक सभासद प्रत्याशी समर्थक मौजूद थे ।अनेक लोगों को संबोधित करते हुए श्री राज ने कहा देश भक्ति और देश की रक्षा दोनों भाजपा के ही पास है।

श्री महेश शुक्ला ने कहा कि हम अपने कर्म कृतित्व और व्यक्तित्व के हिसाब से चुनाव जीते हैं। श्री अनूप खरे ने कहा और उसे हम बेहतर हैं इसलिए हमें वोट दीजिए हम दिखावे का काम नहीं करते हैं 35 वर्षों की तपस्या के बाद आपसे आपका अमूल्य मत मांगने आए हैं कृपया अपना मत और समर्थन देकर हमें विजयी बनाये।

ज्ञातव्य हे बस्ती राजपरिवार का पुराणी5 बस्ती क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है। आज भाजपा प्रयाशी को उनके समर्थन से पर्याप्त बढ़त पार्टी प्रत्याशी को मिल सकती हे।पुरे शहर में राज परिवार द्वारा पार्टी के समर्थन को एक सकारात्मक रूप से बी जे पी प्रत्याशी को सफलता का प्रतिशत बढ़ गया है।

विजई बनाए

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form