भाजपा व्यक्ति नही विचार परक पार्टी, देश भाजपा के हाथो ही सुरक्षित है--डॉ राधामोहन दास अग्रवाल

 बस्ती,उत्तरप्रदेश


 भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति एवं महासम्पर्क अभियान की बैठक सम्पन हुआ।

 सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।


बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रभारी केरल,लक्षद्वीप / राज्य सभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि


केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि को जनता के बीच ले जाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचने का काम करेंगे।केंद्र व राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बिना भेदभाव के जन जन तक पहुच रही है हमारी सरकार अंत्योदय के सिद्धांत को साकार कर रही है।

उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा हमे अति आत्मविश्वास में नही रहना चाहिए हम पूर्व के 4 विधानसभा चुनाव हारे हैं  स्थानीय निकाय चुनाव में    नगर पालिका सहित 4 नगर पंचायते चुनाव में हमे हार का सामना करना पड़ा इस पर हमें चिंतन करने की जरूरत है *व्यक्ति सापेक्ष कार्य करने की जरूरत नही है हमे संगठन सापेक्ष कार्य करना है* 

आगामी लोकसभा चुनाव हमारे लिये चुनौतीपूर्ण है ,आज से लोकसभा चुनाव 2024 युद्ध की शुरुआत हो चुकी है हम भी अपनी सेना को प्रशिक्षित कर रहे हैं,जिससे हम लोकसभा का चुनाव आसानी से जीत सके और एक बार पुनः प्रचण्ड बहुमत से एक बार फिर नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में जीत हासिल करेंगे।

उन्होंने सभी नगर पंचायत अध्यक्ष पद विजयी प्रत्याशी को मंच पर बुलाकर माला पहनाकर कर जीत की बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी अशोक सिंह ने वित्त निवेदन करते हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया व आगामी कार्यक्रम लोकसभा व विधानसभा स्तर तक होना है आगामी 30 मई को पार्टी जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता होना है,1जून को सोशल मीडिया समेलन पंडित दीनदयाल वाचनालय में,4 जून को व्यापारी समेलन नगर बाजार में,11 जून को अटल विहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध समेलन,15 जून को मेडिकल कॉलेज में विकास तीर्थ का अवलोकन ,18 जून को कप्तानगंज विधानसभा के गौर डिग्री कॉलेज में विशाल जनसभा,

सभी विधानसभाओ में 2,3 जून को वरिष्ठ कार्यकता समेलन ,4,5 जून को मोर्चा समेलन,6,7 व 8 जून लाभार्थी समेलन,21 जून योग दिवस समस्त शक्तिकेन्द्रों पर होना है,25जून को मन की बात जनपद के समस्त बूथों पर होना है,16 जून सम्पर्क से समर्थन अभियान 250 विशिष्ट परिवारो से सम्पर्क करना,21 जून घर घर सम्पर्क समस्त बूथों,23 जून  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि पर जनपद के समस्त बूथों पर वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को टीवी, मोबाइल,के माध्यम से बूथों पर सुनना है।


संचालन जिला महामंत्री रामचरण चौधरी ने किया।

बैठक में उपस्थितसहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी,हरैया विधायक अजय सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील सिंह,दयाशंकर मिश्र,प्रेम सागर तिवारी,पवन कसौधन,पूर्व विधायक दयाराम चौधरी,गणेश नारायण मिश्र,गोपेश्वर त्रिपाठी, विवेकानंद मिश्र,चन्द्रशेखर मुन्ना,अरविंद श्रीवास्तव गोला,प्रबल मालनी,राणा दिनेश प्रताप सिंह,सुनील कुमार, अरविंद पाल,रोली सिंह,रघुनाथ सिंह,गजेंद्र सिंह,अभिषेक कुमार, दुष्यंत विक्रम सिंह,जटाशंकर शुक्ला,अवधेश सिंह,रामसिंगार ओझा ,सरोज मिश्र,कात्यायनी चतुर्वेदी, ममता सिंह,लता सिंह,शैल जायसवाल,विनोद शुक्ला,विनय यादव,श्याम विहारी गौड़,आलम चौधरी,आकाश पाण्डेय,विमल पाण्डेय,जान पाण्डेय,विश्वनाथ गिरी,भूपेंद्र सिंह राणा,सुनील पाण्डेय,अजय पाण्डेय,दिलीप भट्ट सहित समस्त जिला पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद  रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form