सपा और भाजपा का फर्क साफ है

लख़नऊ

 मुलायम सरकार में मुख्तार अंसारी के घर छापा मारकर सेना की मशीन गन बरामद करने पर डिप्टी SP शैलेन्द्र सिंह पर जुल्म की यह तस्वीर है

देखिये, कैसे सरकार के कहने पर तब उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ही ईमानदार साथी की शर्ट फाड़ फर्जी मुकदमे में जेल भेजा था

कुसूर यह कि मुलायम सरकार में उस मुख़्तार के खिलाफ पोटा लगा दिया, जिसके आगे सब नतमस्तक थे

यूं ही नहीं शैलेन्द्र ने नौकरी को ठोकर मारी होगी

मुख़्तार अंसारी के गुर्गों द्वारा सेना की लाइट गन मशीन चुराने का पर्दाफाश करने पर जिस अफसर को मेडल मिलना था

उस अफसर को मुलायम सरकार में इस तरह जलील कर जेल में डाला गया था

क्या गुजरी होगी शैलेन्द्र सिंह पर

सपाइयों , अगर थोड़ी सी भी शर्म बची हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो !!यह सब समाजवादी सरकार के चर्मोकर्ष की तस्स्बीर हे!अगर आज सपा सरकार होती तो अतीक,असरफ को अतिविशिष्ट सम्मान होता।

यही फर्क है सपा और भाजपा में!

Ashish Dave
 और अन्य लोगों की ओर से 24 टिप्पणियाँ
Rakesh Prajapati की प्रोफाइल फ़ोटो
 · 
फॉलो करें

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form