बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती सीमा खरे की प्रथमत:प्रचार बढ़त बहुत आगे,डोर टू डोर सम्पर्क अभियान तेज

 भाजपा प्रत्याशी ने झोंकी ताकत कई वार्डो में किया जनसम्पर्क, सीबीएससी मैनेजर स्कूल एसोसिएशन ने दिया समर्थन


 

बस्ती नगर पालिका क्षेत्र में चुनावी माहौल इस वक्त चरम पर है। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही भाजपा प्रत्याशी ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज प्रत्याशी सीमा खरे एवं अनूप खरे ने पठान टोला, कटरा, मिश्रौलिया, चिकवा टोला वार्डो में सम्पर्क कर समर्थन माँगा। लोगो ने प्रत्याशी को अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया। इस बार सोशल मीडिया पर प्रचार का ज्यादा जोर है। इसके लिए भाजपा ने अपना वार रूम बनाए हैं और इनके जरिए व्हाट्सएपफेसबुकट्विटर व अन्य सोशल मीडिया साइट पर अपने अपने संदेश डाले जा रहे है। डोर टू डोर वोट मांगने का सिलसिला शुरू हो गया है। उधरमहिलाओं की टीम भी वार्ड वार्ड और डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर रही है। सीबीएससी मैनेजर स्कूल एसोसिएशन के धीरेंद्र शुक्ला जेपी तिवारी मुकेश खंडेलवाल विवेक श्रीवास्तव

व्यापार मंडल से राजेश अग्रवाल पहलाद मोदी विमल गोयल रूपम सरदार सुनील गुप्ता चित्रांश क्लब के अश्वनी श्रीवास्तव रत्नाकर श्रीवास्तव कन्हैया श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव दुर्गेश देव श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर जीत की शुभकामनाये दी ।



नगर पालिका बस्ती से लगभग सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इसके बाद अब प्रचार प्रसार भी तेज हो गया है। प्रत्याशी बड़े-बड़े होर्डिंगफ्लेक्सरैली को भूलकर जनता जनार्दन पर अलग तरह का फॉर्मूला अपना रहे हैं। प्रत्याशी तकनीकी प्रचार माध्यमों का इस्तेमाल कर जनता को लुभा रहे हैं। भाजपा ने अपने डिजिटल वार रूम बना लिए हैजिसकी जिम्मेदारी युवा कार्यकर्ताओं की दी गई है। चुनाव प्रचार के लिए मोबाइल एप व्हाट्सएपफेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामटेलीग्रामयूट्यूबकूसिग्नल का उपयोग अधिक हो रहा है ।

 

सोशल मीडिया पर सैकड़ों ग्रुप बनाकर चुनाव प्रचार

नगर पालिका क्षेत्र में भाजपा ने सैकड़ों ग्रुप बना रखे हैंजिसमें 256-256 सदस्य जुड़े हुए हैं। व्हाट्सएप पर ब्रॉडकास्ट बनाकर इसकी सीमा और बढ़ जाती है। व्हाट्सएप पर इसी प्रचार को स्टेटस पर शेयर किया जाता है। वार टीम द्वारा फेसबुक पर पोस्ट डालकरफेसबुक के पेज ग्रुप बनाकर प्रचार किया जा रहा है। ट्विटर पर पोस्ट डालने के बाद रिट्वीट कर प्रत्याशी प्रचार कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर प्रचार की छोटी-छोटी जेपीजी इमेजरील डालकर प्रचार किया जा रहा है। यूट्यूब पर चुनाव प्रचार के वीडियो बनाकर शेयर किया जा रहा है। टेलीग्राम पर भी वार्ड बार कई ग्रुप बनाकर के पब्लिसिटी की जा रही है। इसके अलावा कू ऐप का भी इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है।
जमीनी लोगों के लिए अलग रणनीति
ऐसे लोग जिनका तकनीकी उपकरणों पर हाथ साफ नहीं हैऔर तमाम बुजुर्गकिसान व गरीब लोग जो बिना मोबाइल हैं। ऐसे लोगो के लिए युवाओं के अलावा अन्य टीमें वार्डो में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर रही है। सुबह होते ही भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ता पहुंच जाते है। इसके बाद कई गाड़ियों में बैठकर अपने अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए निकल जा रहे हैं। महिलाएं भी प्रचार प्रसार में पीछे नहीं हैं। महिलाएं भी अपनी टोली बनाकर महिलाओं से घर घर जाकर अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form