पीलीभीत
हमारा चप्पल उठाने की हैसियत नहीं और तीन तीन चार चार मंजिला मकानों में रह रहे हैं ।भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने कहा है चाटुकार और चमके चाहे नेता हमारे यहां आते थे और किसी तरह से मुझे राजनीति की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए आग्रह करते थे और गिराते हुए नहीं थकते थे ।आज हमको सिखाने चले मेरे तीन चार मंजिला मकान मालिक बने हुए हैं दौरे पर पीलीभीत आए हुए वरुण गांधी ने कहा अपनी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर बोलता हूं।
उन्होंने जनता को भी नेताओं और अफसरों का गुलाम बताते हुए सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़ा किया यही नहीं उन्होंने भाजपा के स्थानीय मंत्री और नेता पर भी इशारों इशारों में जमकर के हमला बोल दिया उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं हूं जो चुनाव जीतने के बाद बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलते हैं सब गाड़ियों की कीमत आपके बच्चों के सपने हैं वरुण गांधी ने कहा जब आप थाने पर यह टेंशन है आवाज के लिए जाते हैं तो आपको लाभ लेने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है तो आप महसूस करते हैं कि हमने किस नेता को अपना मत दिया धर्म जात की भावनाओं पर वोट देते हैं और नेता की जेब पर डाका डालते हैं।
सरकार में बैठे अफसरों की नाक के नीचे बिना लक्ष्मी दर्शन के कोई काम नहीं होता और नेता टिकट के लालच में और अच्छी कमाई के चक्कर में अपने घरों में छुप कर बैठ जाते हैं उन्होंने यह भी कहा कि पीलीभीत में लगभग 35 सालों से राजनीति कर रहे हैं मेरी मां देश में सांसदों तीन बार सांसद उन्होंने यह भी कहा कि हमारी है आज 55 गाड़ियों के काफिले में चल रहे हैं वरुण गांधी ने कहा कि देश की राजनीति बंद होगी हिंदू मुसलमान मजबूत होगा वोट के लिए टूट जाए लेकिन मैं अपनी बात को डंके की चोट पर हूं आज समाज को डराया जा रहा है उन्होंने पर भी चर्चा करते हुए सब कुछ सीमाओं में होना चाहिए मैंने शराब और पैसे बांट पर चुनाव नहीं जीता है मेरे लोग किसी से लूट कसोट के बदले राजनीति नहीं करते श्री गांधी का यह वक्तवय राजनितिक हल्कों में चर्चा का विषय बना हुआ हे।