बस्ती 12 अप्रैल
रक्तदान करके हम बहुत से लोगों का जीवन बचा सकते हैं, इसीलिये रक्तदान को महादान कहा गया है। उक्त विचार जिलाधिकारी, श्रीमती प्रियंका निरंजन नें पंजाब नेशनल बैंक, मण्डलीय कार्यालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है। समय-समय पर प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने रक्तदान शिविर आयोजन के लिये पंजाब नेशनल बैंक तथा रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों को शुभकामनायें दिया। उन्होंने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया तथा रक्तदाताओं-शिवेन्दु, श्रवण पाठक,रीना चौधरी,श्याम नारायण,प्रदीप
कुमार,सत्यव्रत,नीरज सिंह,अजीत वर्मा, काजी फैजान अहमद,रंजीत कुमार,राकेश वर्मा, विजय कुमार सिंह,रमेश कुमार,अभिषेक,दीपेन्द्र सिंह,रितुजा जयसवाल, अतुल कुमार, गुंजन गुप्ता, से भेंट करके उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण भी किया ।
पंजाब नैशनल बैंक से राकेश चंद्र शुक्ल मंडल प्रमुख पी.एन.बी. ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के सचिव कुलविन्दर सिंह मजहबी, डा0 विजय कुमार वर्मा, अंजू सिंह, कीर्ती आनन्द, भानु प्रकाश यादव, मो0 इमरान, अनुराधा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।