लू के चलते बस्ती में छोटे बच्चों का विद्यालय कल से7 से 1 बजेतक

 

बस्ती। 

भीषण गर्मी और लू के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों का समय जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के बाद बदल दिया गया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार प्रजापति ने बताया कि बस्ती जनपद में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है साथ ही दोपहर में लू भी चल रहा है जिसके चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है।

 उन्होंने बताया कि पहले विद्यालय 8:00 से 2:00 तक संचालित होते थे लेकिन अब कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्डों के नियंत्रणाधीन विद्यालय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षक संगठनों ने इसके लिए मांग की थी जिस पर जिलाधिकारी के पास मामले को पेश किया गया था जिलाधिकारी के निर्देश के बाद विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form