मुठभेड़ में कुख्यात डकैत आनन्द सागर ढेर


जौनपुर।  
 जौनपुर व सतना, मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में इनामिया, अन्तर्प्रान्तीय कुख्यात डकैत  आनन्द मारा गया। उसके कब्जे से  दो पिस्टल ,मैगजीन , कारतूस, 10 हजार  रूपये,  और डकैती में प्रयुक्त एक कार बरामद हुई है।  अपर पुलिस महानिदेषक वाराणसी जोन राम कुमार ने गुरूवार को पत्रकारों को बताया कि चेकिंग अभियान के तहत रात में  थानाध्यक्ष बक्सा, प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक खुटहन, एसओजी, सर्विलांस टीम व जनपद सतना मध्य प्रदेश की पुलिस की टीम द्वारा सतना मध्य प्रदेश में जनपद जौनपुर के अपरायिों   द्वारा दिन दहाडे कैश वैन से उतर रहे व्यक्ति की अत्याधुनिक शस्त्रों से हत्या कर 15 लाख रूपये की  डकैती की सनसनीखेज दुस्साहसी घटना में शामिल एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर किया गया।
 उन्होने बताया कि  मध्य प्रदेश पुलिस व जौनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  थाना बक्सा अन्तर्गत अलीगंज तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान ही वाराणसी की ओर से आती एक स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिग के लिये रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी में सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर  फायर किये गये और गाड़ी को ओवर ब्रिज के दाहिनी ओर सर्विस रोड पर लेकर भागे बदमाशों   द्वारा फायर कर भागने पर उनका पीछा किया गया तो आगे रेलवे लाइन होने की वजह से रास्ता न मिलने पर बदमाशो द्वारा गाड़ी को रोककर आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर   फायर किया जाने लगा  बदमाशो की गोली प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार व प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 रामजन्म यादव के पहने बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी तथा बदमाशों द्वारा की जा रही लगातर फायरिंग से एक गोली आरक्षी सत्य प्रकाश राय के बाये हाथ पर लगी। पुलिस टीम द्वारा  फायर किया गया।  
कुछ देर बाद   एक बदमाश घायल अवस्था में कराहता हुआ मिला जिसके पास दो पिस्टल मय मैगजीन व कारतूस पड़े थे पूँछने पर घायल बदमाश ने अपना नाम आनन्द सागर यादव उर्फ हुब्बी पुत्र सुबेदार यादव निवासी ग्राम ऊसरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर बताया। घायल बदमाश को तत्काल जिला चिकित्सालय इलाज के लिये ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान घायल उसकी मृत्यु हो गयी। उसके खिलाफ वाराणसी, जौनपुर, सतना आदि जिले में दर्जनों अपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस अधीक्षक  डा0 अजय पाल शर्मा   व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form