शहर कोतवाली अन्तर्गत उर्दू बाजार मोहल्ले में एक दवा बनाने की फैक्ट्री में विस्फोट होने से उसमें कार्यरत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये और उनमें एक ने दम तोड़ दिया । दोनों को नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। उक्त आयुर्वेद फैक्ट्री घनी आबादी में होने के कारण दमकल की गाड़ियां वहां तक नही पहुंच पाई , दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। विस्फोट के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को होष आया है और जांच पड़ताल की फर्जदाष्ी की जा रही है। षहर के उर्दू बाजार में घनी आबादी में ओलम्पिक लोबोरेट्री नाम से आयुर्वेद दवा बनाने की फैक्ट्री लम्बे समय से चलाया जा रहा है।
सोमवार की दोपहर इसमें तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट के चलते पूरे फैक्ट्री में आग लग गया। जिसके कारण पूरे इलाके में दहषत फेल गयी। इस हादसे में कारखाने के मालिक नूर मोहम्मद, तथा उनके परिवार के सदस्य फैज और रेयाज बुरी तरह से झुलस गए। तीनो को जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां पर इलाज के दरम्यान नूर मोहम्मद की मौत हो गई । फैज और रेयाज की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। बताया गया है कि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गई थी लेकिन रास्ता सकरा होने के कारण छोटी गाड़ी भी घटना स्थल नही पहुंच पाई, लम्बी पाइप जोड़कर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।
दवा खाने में फास्फोरस और सल्फर मिलाकर दवा बनाया जा रहा था, उसी समय विस्फोट होने से फैक्ट्री मालिक नूर मोहम्मद, उनके परिवार के रेयाज और फैज बुरी तरह से झुलस गए तीनो को जिला अस्पताल भेजा गया , जिसमे नूर मोहम्मद की मौत हो गई , रेयाज और फैज की हालत नाजुक होने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है।