सतना 29 मार्च।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा नगर में हरियाली लाने और प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपना सपना हरा-भरा सतना अभियान चलाकर पर्यावरण एवं जल संरक्षण सेवा न्यास के प्रेरणा स्रोत परम पूज्य दद्दा जी के सपनों को साकार किया जा रहा है।
*पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र शोभायात्रा में ग्रीन एम्बुलेंस टीम के साथ होंगे शामिल ।*
हिंदू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि एवं श्रीराम नवमी तिथि पर
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान की शोभायात्रा में नगर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपना सपना हरा-भरा सतना अभियान के अंतर्गत पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास सतना “ द्वारा ग्रीन एंबुलेंस के माध्यम से नारा दिया जा रहा है “चलो चलें हम वृक्ष लगाएं “ धरती पर हरियाली लाएं”। पर्यावरण संरक्षण के लिए नगरवासियों को अपने जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ व अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि या उनकी अन्य किसी स्मृति में वृक्षारोपण करने के लिए जन जागरूकता के माध्यम से वृक्षारोपण प्रेरित करने शोभायात्रा दिनांक-30 मार्च, दिन गुरुवार को समय-सायं 4 बजे से स्थान: श्रीगुरुद्वारा नानक दास दरबार, रामना टोला सिटी कोतवाली के पीछे से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रीराम दरबार मंदिर सुभाष पार्क में शोभा यात्रा का समापन होगा।
*नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाईयों ने सेवा न्यास से प्रेरणा लेकर अपने पुत्र के जन्मदिवस व पूर्वजों की याद में वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया।*
अपना सपना हरा-भरा सतना से प्रेरणा लेकर नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अविश श्रॉफ ने अपने माता जी की स्मृति में लेखराज ने अपने पिता जी स्व. मेठा लाल की स्मृति में अजय इलेक्ट्रॉनिक के संचालक साहिल ने अपने पिता जी की स्मृति में, महीप शाह ने अपने पुत्र धर्मिल शाह के जन्मदिन के उपलक्ष में, चौरसिया पेट्रोल पंप के संचालक आशीष तिवारी ने अपने पिताजी जगन्नाथ प्रसाद तिवारी की स्मृति में, घराना फर्नीचर के संचालक ने अपने माता पिता आशा बृजलाल की स्मृति में, सीताराम पेट्रोल पंप के संचालक आशीष चौदहा के द्वारा अपने पिताजी की पुण्य तिथि के अवसर पर सेवा न्यास द्वारा चलाए जा रहे अपना सपना हरा-भरा सतना अभियान में जोड़ा।
संकल्प लेने वालों का कहना है कि चारों ओर कंक्रीट का जाल फैला हुआ है जिससे जलस्तर कम हो रहा है। इसलिए हम सबको प्रत्येक त्योहारों में भी वृक्षारोपण करना चाहिए।
सेवा न्यास ने नारा दिया है कि चलो चलें हम पेड़ लगाएं धरती पर हरियाली लाएं इसे चरितार्थ करते हुए यह आयोजन चल रहा है ।
बैंक कॉलोनी भरहुत नगर, प्राथमिक पाठशाला सिद्धार्थ नगर,दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर धवारी,संतोषी माता मंदिर परिसर, सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क बिरला मार्ग, यादव पेट्रोल पंप के पीछे, शिव चौक, सिंधी कैंप, स्वामी पार्क में भरहुत नगर पार्क में अपना सपना हरा-भरा सतना अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण करते हुए जन जागरूकता के माध्यम से नगर वासियों को प्रेरित किया गया।
सेवा न्यास द्वारा 5 फीट का पौधारोपण, ट्री गार्ड सहित लगाया जाता है ।रोपण किए गए पौधों में ग्रीन एंबुलेंस के द्वारा 5 वर्षों तक उसमें खाद मिट्टी पानी डाला जाता है साथ ही सतना नगर को 9 जोनों में बांटा गया है। प्रत्येक दिन ग्रीन एंबुलेंस के द्वारा रोपण किए गए पौधों की साफ-सफाई, मिट्टी ,खाद, डाली जाती हैं वृक्षों की सेवा की जा रही हैं।
नगर को प्रदूषण मुक्त करने में आप सभी से आग्रह है कि अपने जीवन में खुशहाली लाने, शहर में हरियाली लाने शुद्ध ऑक्सीजन के लिए पौधारोपण अवश्य करें।
क्योंकि वृक्ष है तो कल है इसलिए हम सब को प्रत्येक तीज त्योहारों में भी वृक्षारोपण करना चाहिए।
*इनकी रही उपस्थिति*
श्रीमती मनीषा सिंह, सतीश सुखेजा, महेंद्र तिवारी, जेपी गुप्ता, शिवा पटेल, अर्चना पटेल, मधु गोपाल बाल्मिक, सीलम सैनी, शारदा तिवारी, नितिन मिश्रा, सुनील यादव, बृजेश सिंह, सेजल कनौजिया अनुराग तिवारी, शिवम बढोलिया, धर्मेंद्र सिंह,अनिल सैनी, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सेवा न्यास कार्यकर्ता, स्थानीय विशिष्ट जन उपस्थित रहे।