प्रयाग राज*43 साल में पहली बार हुई अतीक अहमद को सजा*
*17 साल पुराने अपहरण कांड मे मिली सज़ा*
*अतीक समेत तीनों को मिली उम्रकैद की सजा*
*उमेश पाल केस में अतीक को मिली उम्रकैद की सजा*
*हनीफ और दिनेश को मिली उम्रकैद की सजा*
*अतीक पर अब तक 100 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज*
*राजनीतिक संरक्षण और बाहुबल की वजह से अतीक सजा पाने से बचता रहा*
योगी सरकार में दर्ज हुए मामलों में तेज पैरवी की वजह से हुई अतीक को सजा*
*सत्ता की मिलीभगत की वजह से आजतक नहीं हो रही थी अतीक को सजा*
*पिछली सरकारों में अतीक पर दर्ज मुकदमे लिए जाते थे वापस*
*पिछली सरकारों में सत्ता और बाहुबल का चलता था साम्राज्य*
*राजनीति व अपराधीकरण के गठजोड़ की वजह से अतीक को नहीं होती थी सजा*
*6 वर्ष के सुशासन वाली सरकार ने अपराध और सत्ता का गठजोड़ तोड़ अतीक को दिलाई सजा*
*अतीक को सजा होने के बाद माफिया एवं उनके हितैषी बौखलाए*अ