बस्ती 14 मार्च
पेंशनर की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। मंडलायुक्त सभागार में आयोजित पेंशन अदालत में उन्होंने 4 प्रकरणों की सुनवाई किया तथा 1 सप्ताह के भीतर निस्तारित करते हुए रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी की तीन बार सेवा बाधित होने की रिपोर्ट तलब किया है। सिद्धार्थनगर के प्रकरण में उन्होंने निर्देश दिया कि पेंशन पुनरीक्षण 1 सप्ताह के भीतर कराकर अवगत कराएं।
पेंशन अदालत में अपर निदेशक कोषागार शहजाद अहमद अंसारी, संयुक्त निदेशक कोषागार आत्मप्रकाश बाजपेई, सिद्धार्थनगर के नायब तहसीलदार राघवेंद्र पांडेय, कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विकास मिश्र, खेलकूद, चकबंदी, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।