लखनऊ: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट तैयार ,सूत्रो का कहना है सोमवार 13 मार्च को अपनी रिपोर्ट आयोग शासन को प्रस्तुत कर देगा! पीछडे वर्ग का अरक्षणीय विवाद न्यायालय तक गया था,जिसके नाते सरकार को आयोग का गठन करना पड़ा था।सम्भावना हे निकाय चुनाव अप्रैल के प्रथम सप्ताह में हो सकते है।