तीन कुंतल महुआ लहन व् कच्ची वरामद तीन को जेल भी!

सिद्दार्थनगर

संजीव रंजन जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर  व श अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम ने अवैध मध निष्कर्ष के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना कठेला समय माता अंतर्गत लालपुर, बालानगर, तौलियहवा, ख़ैरिशीतल आदि स्थलों पर दबिश दी। दबिश टीम को आता देखकर कच्ची शराब बनाने वाले नदी के रास्ते भाग गये। तलाशी के दौरान गाँव से दूर नदी किनारे सुनसान स्थलों पर गढ्ढों में प्लास्टिक के डब्बो में छुपाकर रखा गया लगभग 300 किलोग्राम महुआ लहन बरामद हुआ। ग्राम बालानागर से प्लास्टिक की पिपियो में लगभग 30 लीटर कच्ची शराब के साथ 02 महिलाओं व 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 

दबिश के दौरान बरामद महुआ लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना कठेला समय माता में 03 अभियोग पंजीकृत किये गये व 03 अभियुक्त गणों को जेल भेजा गया। दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक शोहरतगढ़ अजय कुमार, थाना अध्यक्ष थाना कठेला समय माता संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव मय स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form