कपिल वस्तु महोत्सव में हंगामा,कार्यक्रम देखने की होड़ में पुलिस का लाठी चार्ज,सेल्फ़ी ने तोड़वाई सेकड़ो कुर्सियाँ

 पवन सिंह के कार्यकर्म में हुआ हंगामा

सिद्धार्थ नगर


प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ नगर महोत्सव जिला सृजन के बाद से ही शुरू हुआ पर इस बार नगर निगम चुनाव को लेकर महोत्सव का कार्यक्रम लेट शुरू हुआ जिसमें कल अंतिम दिन पवन सिंह भोजपुरी कलाकार के आने का कार्यक्रम था .

जिसे लेकर प्रशासन ने कोई ठोस तैयारी नहीं कि थी इस दौरान पवन सिंह को सनई के एक होटल में ठहराया गया था जैसे ही यह जानकारी लोगों को हुई तो सेल्फी लेने का सिलसिला शुरू हो गया वहां से कार्यक्रम स्थल पर जब पवन सिंह पहुंचे तो प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर बैठने को लेकर फिर हंगामा शुरू हो गया अभी कार्यक्रम चल ही रहा था कि हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा था इसी दरम्यान जब हंगामा ज्यादा बढ़ने लगा तो पुलिस ने भी अपना रौद्र रूप धारण किया फिर तो ऐसा तांडव पुलिस ने शुरू किया कि लाठी कि ही आवाज़ सुनाई देने लग कुछ ही देर में महोत्सव स्थल पर सिर्फ कुर्सियां ही टुटी दिखाई देने लगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form