87 दिनों में ही क्या से क्या हो गया,??? प्यार, दुष्कर्म, निकाह और अब तीन तलाक,


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। 

शामली जिले की थाना धनारी क्षेत्र के गांव के युवक ने पहले युवती से बात कर प्रेम जाल में फंसाया फिर दुष्कर्म किया, युवती के शोर मचाने पर जब ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया तो समझौते में निकाह कर लिया। निकाह के बाद युवती पर दहेज का दबाव बनाया गया, दहेज न दे पाने के कारण युवक और उसके परिजनों द्वारा युवती का उत्पीड़न आरंभ हो गया। एक दिन युवती के जेठ ने उसके साथ अश्लीलता करने लगा युवती ने शोर मचाया। लोगों के जुटने पर जेठ भाग गया।लेकिन जब युवती ने शौहर से जेठ के करतूत की शिकायत किया तो उसने मार-पीट कर उसे तलाक दे दिया।बताते हैं कि अब युवती की यदि वापसी होती है तो हलाला का खतरा बढ़ गया है। यह सब घटनाक्रम करीब तीन माह में हो गया। थाने पहुंची युवती ने पति व ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना धनारी क्षेत्र के गांव की युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही युवक का उनके घर आना जाना था। आरोपी उससे बात करता था और अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। 13 नवंबर 2022 को उसकी मां रिश्तेदारी में गई थी। आरोपी ने घर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। रोने की आवाज सुनकर अन्य लोग आ गए थे और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया था। इस बात को लेकर गांव के लोग एकत्र हो गए थे और आरोपी के पिता को भी बुलाया था। समाज की दुहाई देकर आरोपी युवक के साथ उसका निकाह करा दिया गया था।


आरोप है कि कुछ समय तक ससुराल में ठीक रहा। इसके बाद आरोपियों ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगे। ससुराल पक्ष की सास, ससुर, तहेरा ससुर, तहेरा जेठ, ननद आदि दहेज से संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि सात फरवरी को उसका तहेरा जेठ कमरे में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर आरोपी चला गया। इस मामले की शिकायत पति से की। आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर पति व अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक, मारपीट, दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष धनारी कावेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर मिली है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।सूत्रों के अनुसार युवती का परिवार सुलह-समझौता कर फिर से उसी युवक के साथ रखने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अनपढ़ों ने हलाला का हवाला देकर सुलह रोकवा दिया। सुलह का दबाव बने इसी लिये युवती के पक्ष ने एफआईआर कराया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form