मुठभेड़ में पैर में गोली लगने पर पकड़ा गया

 



जौनपुर।
 स्वाट, सर्विलांस व थाना जलालपुर की संयुक्त पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट का एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद पकड़ लिया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार ने बताया कि  थाना जलालपुर अन्तर्गत ग्राम ओइना नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चेकिंग की जा रही थी।   चेकिंग के दौरान सिंधौरा की तरफ से आ रहे एक मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया गया,  मोटर साइकिल अनियंत्रित होने के कारण गाड़ी सहित गिर गयी व पुलिस टीम पर फायर करने लगा, बदमाश द्वारा चलाई गई गोली प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के बीपी जैकेट में लगी,    पुलिस टीम द्वारा चलायी गयी गोली बदमाश को  लगी और बदमाश को मौके पर ही पकड लिया गया। पकडे गये बदमाश   सौरभ गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी सेहमलपुर थाना जलालपुर,  यूपी गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त है। 
 अभियुक्त के विरुध्द जनपद के विभिन्न्न थानो में करीब दर्जन भर संगीन मुकदमे दर्ज है एवम शातिर किस्म का लूटेरा है। उसके कब्जे से एक देशी तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्रो0 काला रंग बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रेहटी जलालपुर भेजा गया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form