"मै सुभाष अभियान "का टाटा मोटर्स बस्ती का भव्य स्वागत

 बस्ती


INA ट्रस्ट द्वारा संचालित नेताजी सुभाषचंद्र बोस 125वीं जयंती पर जागरूकता कर रही वैन का टाटा मोटर्स बस्ती में स्वागत हुआ
बस्ती। बस्ती में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य पर INA ट्रस्ट द्वारा संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से बस्ती जनपद के एस पी आटोव्हील्स पर भव्य स्वागत हुआ। 
'मैं भी सुभाष' अभियान को लेकर यह मोबाइल वैन देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। इस अभियान के तहत मोबाइल वैन के माध्यम से पूरे देश में लोगों को नेता जी के बलिदान व उनकी विचारधारा से अवगत करवाया जा रहा हैं।
'मैं भी सुभाष अभियान'
 शुक्रवार को बस्ती पहुंची, बस्ती में भी अभियान की जागरूकता वैन के दौरान लोगों को चलचित्र के माध्य से नेता जी के प्रति जागरूक किया गया। वहीं मैं भी सुभाष अभियान का संचालन कर रहे सुपरवाइजर राजन घोष ने कहा कि मैं भी सुभाष अभियान जागरूकता के कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 23 जनवरी को नेताजी की 125वीं जयंती के मौके पर मैं भी सुभाष अभियान का आयोजन किया जा रहा है , मैं भी सुभाष अभियान का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि आगामी 23 जनवरी तक मोबाइल वैन के माध्यम से पूरे देश को इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।
कलकत्ता से शुरू से हुई यह यात्रा उड़ीसा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश में चल रही है यह यात्रा दिल्ली तक जाएगी।
बस्ती में टाटा मोटर्स पर यात्रा का अपने कर्मचारियों व आसपास के लोगों के साथ स्वागत कर रहे एस पी आटोव्हील्स के निदेशक अखिलेश दूबे ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत माता के सच्चे सपूत हैं, उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए वैश्विक स्तर पर तैयारी की और अंग्रेजों ने उनकी तैयारी से डरकर देश को छोड़ दिया, युवाओं के सच्चे प्रेरणाश्रोत नेताजी के संघर्षों के लिए यह देश ऋणी है, हम सबको इनके प्रति हमेशा कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिये और इस यात्रा से सीख लेकर संकल्प लेना चाहिये कि देश की अखंडता के लिए मैं भी हूँ सुभाष की भावना रखुँगा।
कार्यक्रम में चलचित्र का प्रदर्शन और प्रश्नोत्तरी, सम्भाषण आदि का आयोजन किया गया। टाटा मोटर्स की तरफ से इस टीम को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सतीश कुमार, शहनवाज, विष्णु कुमार शुक्ल, मयंक तिवारी, विश्वम्भर नाथ शुक्ल, ओम प्रकाश दूबे, मोहम्मद जाहिद, रमन शुक्ल, सतीश आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form